4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
“धोखे” की “फितरत” है,,, “धोखा” ही “खाने” की….!!!
लोग प्यार में धोखा और झूठ तो बोल देते हैं.. माना बेवकूफ़ भी बना लेते हैं.. पर ऊपर वाले को कैसे बना पाओगे.. ये भूल जाते हैं..
बिन मागें जो मिल जाए वो है धोखा और फरेब, और जो मांगकर भी ना मिले वो है सच्चा इश्क….।
~ धोखा ~ मतलब निकल जाने के बाद सौगात में जो मिल जाता है उसे धोखा कहते हैं।
हमने उन पर आँखे बंद करके विश्वास क्या किया, हम अंधे हैं उन्होंने यह महसूस भी करवा दिया। ??
सुना था पहली मोहब्बत गलत इंसान से होती है तुम जो मिले यकीन हो गया।
जानते हैं, वो मुझे धोखा दे रहा, जानते हैं सिर्फ़ इस्तेमाल कर रहा, जानते हैं, अब दूर हो जाना चाहिए, जानते हैं सब पर मानते क्यों नहीं…
अर्ज़ किया है… कि… मेरी शायरी में अब भी दर्द की कमी है शायद तेरे धोखे का इंतज़ार है इस दिल को!
धोखा करके किसी के साथ वफा की उम्मीद करते हैं कुछ लोग बुरा करके अपने साथ अच्छा होने की दुआ करते हैं!
शिकायतें करने का ये कोई मौका नहीं छोड़ते आदत है लोगों की कि देना धोखा नहीं छोड़ते!
एक ही सिक्के के दो पहलू होते है। सिक्का कब पलट जाए, कहा नहीं जा सकता!
धोखा तो हम भी दे सकते थे पर उस खेल में मजा नहीं ।। जिस खेल को खेलने से दिल टूटे ?