4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं हैं और यदि आप गलत हैं तो आपको गुस्सा होने का कोई हक़ नही हैं…
क्रोध एक स्थिति हैं, जिसमें जीभ मन से अधिक तेजी से काम करती हैं…
क्रोध पर काबू पाने के लिए सदैव उसे फल के विषय में चिन्तन करना चाहिए…
मौन रहना ही क्रोध को वश में करने का सबसे सटीक उपाय हैं…
क्रोध एक ऐसा श्राप हैं जो मनुष्य खुद को देता हैं…
क्रोध के वशीभूत होकर लिए गये फैसले मूर्खता का प्रमाण देते हैं…
क्रोध वह तूफ़ान हैं जो ज्ञान के दीपक को बुझा देता हैं…
क्रोध व्यक्ति का वह चारित्रिक दोष हैं जो अक्सर बने बनाये काम को बिगाड़ देता हैं…
गुस्सा या क्रोध समस्याओं का समाधान नही हैं बल्कि यह नई समस्याओं का जन्मदाता हैं…
क्रोध के नियंत्रण में होना व्यक्ति की दुर्बलता हैं और व्यक्ति द्वारा क्रोध को नियंत्रित करना शक्ति का परिचायक हैं…
क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु हैं जो इस शत्रु को अपने नियंत्रण में रखता हैं उसके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती हैं…
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।