4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
जीवन बहुत छोटा है, अगर हम रोते हैं!
एक ही शख्स से मतलब था वो भी मतलबी निकला
काश तुम मौत होते, तोह एक दिन ज़रूर मेरे होते
यु ही हम दिल साफ़ रखते थे, पता नहीं था क कीमत चेहरे की थी
दिल से खेलना हमें भी आता है, पर जिस खेल में खिलौना टूट जाए हमें वो खेल पसंद नहीं
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी, पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया
ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता, वरना रिश्वत देके तुझे अपना बना लेते
उपर वाला भी अपना आशिक है, इसिलीऐ तो किसिका होने नहि देता
रुकते तोह सफर रह जाता, चलते तोह हमसफ़र रह जाता
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर, तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली
ला तेरे पैरों पर मरहम लगा दू, कुछ चोट तोह तुझे भी आई होगी मेरे दिल को ठोकर मारने में
बोहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शेहेर में, एक बार जो बिछड़ा वापस नहीं मिलता