4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कभी-कभी मैं बस मिट जाना चाहता हु, मगर फिरभी एक चाहत रहती है दिल में, के.... "काश कोई मुझे ढूंढ ले।"
अब तो मैं खुश होने से भी डरता हूं, क्योंकि जब भी मैं बहुत खुश होता हूं, तब हमेशा कुछ बुरा होता है।
आमतौर पर, लोगों को लगता है कि.... मैं एक मजबूत और खुश इंसान हूं.... लेकिन वो नहीं जानते....कि मेरी मुस्कुराहट के पीछे, मैं कितना दर्द में हूं और लगभग टूट ही चुका हूं।
आपका पहला प्यार, वह पहला इंसान नहीं है जिसे आपने अपना दिल दिया था, बल्कि यह वो इंसान है जिसने आपके दिल को पहली बार तोड़ा है।
तुम्हे याद करना, दर्दनाक नही है.... पर ये याद करना के तुम कभी मेरी थी, मुझे अंदर से तोड़ देता है।
मेरी मुस्कुराहट के पीछे एक टूटा हुआ दिल है, मैं ठीक नहीं हूं, मैं बिल्कुल भी ठीक नही हूं।
ज़िन्दगी ने सीखा दिया..... बहुत ज्यादा भरोसा मत कर, बहुत ज्यादा प्यार मत कर, बहुत ज्यादा परवाह मत कर, क्योंकि बाद में बहुत ज्यादा दर्द तुझे ही होने वाला है!
अब तो ऐसा लगता है की, मैं ही वो अकेला इंसान हूं, जिसने मुझे निराश नहीं किया।
कभी-कभी सिर्फ आपकी आंखें ही नही होती, जहा से आंसू गिरते हैं।
ऐसा लगता है, कि... मेरे शरीर का हर दूसरा हिस्सा भी अब टूट गया है।
मेरी मुस्कुराहट के पीछे वह दर्द है, जो आप कभी समझ नही पाएंगे।
आँसू वे शब्द हैं, जिनको दिल कभी बयां नहीं कर सकता है।