4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
“वो एग्जाम की लास्ट मिनिट जब सब को माता आ जाती है”
वो एग्जाम की राते जब आप सोना नहीं चाहते थे!! फिर भी नींद आ ही जाती थी!!
एग्जाम में फैल नहीं हुआ!! बस मेरी डिग्री कुछ समय के लिए!! पोस्टपोन हो गयी हैं!!
!!एग्जाम हैं टेंशन नहीं पढ़ना हैं मूड नहीं!!
एक जोक जो सभी स्टूडेंट बोलते और आगे भी बोलेंगे!! Next सेमिस्टर पूरी जान लगा के पड़ेंगे!!
कुछ भी करो भगवान इस बार PASS करा दो!! अगले पेपर में माँ कसम पूरी जान लगा के पड़ूंगा!!
पढ़ना लिखना तो चलता ही रहेगा!! ऐश तो कर कोई कुछ नहीं कहे कहेगा!!
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं जितना कि!! परीक्षा में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है!!
मत छीनो इन बच्चों से Mobile. यह अकेले रहने से डरते हैं!! ले लो Exam भी WhatsApp से!! क्योकि यह ही है जो यह मन लगाकर पढ़ते हैं!!
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा!! अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा!!
समंदर जितना सिलेबस है!! नदी जितना पढ़ पाते हैं!! बाल्टी जितना याद रख पाते हैं!! गिलास जितना लिख पाते हैं!! और चुल्लू भर नंबर आते हैं!!
Exam में मैंने भी बदल दिए अपने उसूल!! जो अपनी कॉपी दिखायेगा वही मेरा देख पायेगा!!