4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की!! और फिर हाल-ए-दिल!! मार्कशीट पर बयाँ होता है!!
हर युग में ऐसा होता है!! हर स्टूडेंट इश्क में खोता है!!
एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी!! स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने!! क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने!! होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में!! ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने!!
अगर एक अकेला टीचर सारे विषय नहीं पढ़ा सकता तो! ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय पढ़े! “जागो बच्चों जागो”
बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है!! कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है!!
क्रिकेट खेला करो!! अनुष्का मिलेगी!! पढ़ाई लिखाई से तो!! मंजुडी, संजुडी, ही मिलेगी!!
एक गहरी सांस लो और जोर से चिल्लाओ!! फैल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो!!
जब Question पेपर हो आउट ऑफ कंट्रोल!! आंसर शीट को करके फोल्ड!! एयरोप्लेन बना के बोल!! भैया आल इज फेल!!
यह एग्जाम का रिश्ता भी अजीब होता हैं!! सब अपना-अपना नसीब होता हैं!! रह जाता हैं जो निगाहों से दूर!! वही प्रश्न कम्पलसरी हो जाता हैं!!
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं, जिसने कहा था, बस दसवी कर लो, आगे पढाई आसान है.
इसी वजह से कोई बोहत खास हो गया, इसी वजह से कोई बोहत खास हो गया, चीटिंग करवाने से वो फेल और पप्पू पास हो गया.
मैं एग्जाम में फ़ैल नहीं हुवा बस मेरी डिग्री कुछ समय के लिए पोस्टपोन हो गयी हैं ।