4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
तुझे पाने की हसरत मैं कब तक तरस्ती रहूं? कोई ऐसा दे धोखा के मेरी सांस टूट जाये और जान छूट जाये ..
तेरा हाथ थाम कर, प्यार की राहों पे चलना चाहती हूँ , फिर ख़ुशी मिली या दुःख यह मेरा नसीब है ..
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से, उस की याद का रिश्ता, गुफ्तगू जिस से भी हो, ख़याल उस का ही रहता है .. ‘
शाम होते ही चिरागों को भुजा देती हूँ, दिल ही काफ़ी है तेरी याद में जलने क लिए ..
उस मोड़ से शुरू करे फिर से ज़िन्दगी, जब हर शाम हसीन थी और हम-तुम थे अजनबी ..
खींच लेती हैं मुझे उनकी मोहब्बत हर बार, वर्ण बोहत बार मिले थे उनसे आखिर बार ..
सुनो तुम बदल गए हो क्या या तुम थे ही ऐसे .. ‘
तू होश में था फिर भी हमें पहचान न सका .. एक हम थे की पी कर भी तेरा नाम लेते रहे .. ‘
ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाएं हम. न तमन्ना है किसी को रुलाएं हम. पर दुआ है उस रब से एक ही, जिसको जितना याद करते हैं उसको उतना याद आयें हम.
छोड़ दिया है सबको बिना वजह तंग करना ऐ दोस्त जब कोई अपना समझता ही नहीं तो याद दिला कर क्या करना.
अपनी नाराज़गी की कोई वजह तोह बतायी होती, हम दुनिया छोड़ देते तुझे मनाने के लिये ..
~हम चाह कर भी पूछ ही नई पाते उनका हाल, डरते हैं कहीं यह न केहड़ी वह, तुम्हे यह हक किसने दिया .. ?