4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में, मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्या देखे, उसकी यादों में सारा वक़्त गुज़र जाता है…
~सिगरेट जलाई थी उसकी याद भुलाने के लिये पर कम्भखत धुएं ने भी उसकी तस्वीर बना दी .. ‘
दुःख तोह तब होता है जब याद आता है, क जिनसे ज़िंदगी क सारे सीक्रेट शेयर कर लिए थे.. उनसे अब बात बी नही होती.
तुम्हारे बिना कुछ सोचा नहीं जाता. एक पल भी बिन तुम्हारे हमसे जिया नहीं जाता, इतना भी याद आया न करो, फिर तुमसे दूर हमसे रहा नहीं जाता…..
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में, मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्या देखे, उसकी यादों में सारा वक़्त गुज़र जाता है.
सारी गलतियाँ मेरी, सारे कसूर मेरे …!! सारी कमियां मुझमें, सारे दोष भी मेरे, तुम तो अच्छे हो ना , याद ही कर लिया करो …!!
तेरी आँख में जो नमी सी छाई है, वो मेरे दूर होने की एकलौती गावहि है, याद इतना न किया करो हमे, हिचकी ले ले कर मेरी जान पे बन जाती है.
हिचकियाँ दिलाकर उलझन बढ़ा रहे हो, आँखें बंद है फिर भी नज़र आ रहे हो, इतना बता दो हमें याद कर रहे हो, ये सिर्फ अपनी याद दिला रहे हो.
प्यार करके जतायें ये जरुरी तो नहीं, याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं, रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है, आँख में आंसू आयें ये जरुरी तो नहीं..
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुजे पाने की अब तुजे भुलाने की
मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम, एक यही सितम काफी है कि साथ नहीं हो तुम…
वफ़ा का नाम न लो यारो, वफ़ा दिल को दुकहाती है, जब भी वफ़ा का नाम लेते है, हमे एक बेवफा की याद आती है.