4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर.. कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…. तो भी दिल धड़क जाता है….
ना मुस्कुराने को जी चाहता है; ना आंसू बहाने को जी चाहता है. लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में; बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
तेरा मिलना,, मेरे लिए ख्वाब सही,, पर तुझे भूलूँ मैं,,ऐसा कोई लम्हा मेरे पास नहीं..
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं, क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो… एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…
याद उन्ही की आती है, जिनसे दिल के तालुक हो…… हर किसी से मोहब्बत हो ऐसा तो मुमकिन नहीं….!!
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से ……!!! मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से…..!!!
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए , वहां तुम याद आ जाते हो।
पगली तुझे हिचकियाँ नहीं आती हैं रातों में, न जाने कितने तुझे याद करते है अपनी तनहाइयो में..
बस जीने ही तो नही देगी.. और क्या कर लेगी यादें तेरी..