4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर..
डरते है आग से कहीं जल न जाये, डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये, लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे, कहीं आप हमे भूल न जाये..
कोई मरता नहीं किसी के लिए, यह सच है, कोई जीता है मर मर के किसी के लिए, यह भी सच है..
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ, तुम्हारी चाँद से,अक्सर रातों में. सच्ची ये और बात है, कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें..
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे.. "I Miss You"
दो-चार बातें कर ली होती, तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले, हम यूं ना भीगते तकिये के गिलाफ़, सुबह हो जाने से पहले.. "I Miss U Sooo Much"
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो? अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो. रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का, तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो.
तुम्हे ना देख कर कबतक सब्र करूँ, आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ?
आप हमसे दूर क्या हुए, आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी..
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है, क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है.. "Miss u Sweetheart"
क्या January क्या February, हम क्या करें, November को December को… जो तू मेरे साथ नहीं तो आग लग जाये, इस calendar को.. "I Miss u Sweetheart"
दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है, वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है..