4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
किसी ने कहा इतने तनहा क्यों हो तुम, मैंने कहा उसने सिर्फ इंतजार ही लिखा था मेरे लिए…
होती है बड़ी जालिम एक तरफा मोहब्बत, वो याद तोह आते है पर याद नहीं करते
काश तुम्हे खवाब ही आ जाए, की हम तुम्हे कितना याद करते है !! I miss you
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बड़ी तड़पाती है, क्या करूँ तेरी याद ही जो इतनी आती है
न कर ज़िद अपनी हद में रह ए दिल वो बड़े लोग है अपनी मर्ज़ी से याद करते है
नींद पिछली सदी से ज़ख्मी है ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं
*जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना….* *पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना….!
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती हैं.. Missing U
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ…. आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल❤ का क्या करूँ..!! Miss u
कोशिश करेंगे, जल्द से जल्द लौट आएँ मगर फिर भी, दुआओं में याद रखना हमें I miss you
*तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की* *वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं यारा* miss u ****