4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
सब कुछ है लेकिन उसके बिना सुकून नहीं है!!
और #कोई नहीं है जो #मुझको #तसल्ली देता हो…, बस #तेरी #यादें है जो #दिल पर #हाथ रख देती है….
नींद आये न आये रातों को,, मग़र,,उनकी याद,,बराबर आती रहती है।।
जब सारी दुनिया सोती है, तेरी यादें मुझ पर हावी होती है।
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है… ? यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते!!
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये, की हम तुम्हे कितना याद करते है !! I miss you#
यादें कभी फीकी नहीं पड़ती चाहे कितनी ही कोई दूर हो, जाए याद आए तो हमारे दिल में रहती हैं, चाहे कितनी ही बड़ी गलती क्यों ना हो जाए…
मुझे इतनी याद आकर बेचैन ना करो, तुम्हारी सितम काफी है कि साथ नहीं तुम.
हमे जिसकी याद आती है उसे हमारी कभी याद नहीं आती..
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं, बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!
तुम्हे मिस करती हूं रोज़ मिस करती हूं बहुत मिस करती हूं तुम्हारी कसम.
कैसे थाम ले किसी और का हाथ अगर वो तनहा मिल गए कही तो हम क्या जवाब देंगे.