4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना… उफ़्फ़् ! बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना !! miss u
बंद आँखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह,आँख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनो की तरह ! Missing You All The Time !
जब भी तेरी याद आती है, तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं..! क्युकी मुझे पता है, तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
दिन भी ठीक से नहीं ✖गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है,क्या❔ करू यार तेरी☝ याद ही जो इतनी आती है.
आप हमसे दूर क्या हुए आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी…. Missing Y❤️u
⛈इंतज़ार भी है उमीद भी है ☁️ वफ़ा भी है, बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं | Missing Y❤️u
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे…!! miss you love❤
क्या सुनौ सनम तुझे किस्सा तेरे बाद का, बहुत मोहब्बत ❤ से खर्च ✍ किया है हमने हर सिक्का तेरी याद का. Miss U Dear
दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है तुझसे ही प्यार चाहे तू आये.. या न आये हम करेंगे इंतज़ार..
तुझ से बात करने के लिए इंतजार करते – करते, किसी दिन मर ही जाउंगा. I Miss u
रहते हुए इस जहां मे मुद्दत गुज़र गई फिर भी अपने आप को अजनबी पता हु मैं…
जितना तू मुझे भुला रही है ! उतना ही दिल को तेरी याद आ रही है.