4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं, हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं, आप तो चले गए हो छोड़कर हम को, मगर हम मिलने को तरसते है..
कभी तो हिसाब करो हमारा भी, इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में..
ख्वाबो मे चाहा था तुम्हे कभी, आज तुम हक़ीक़त बन गए हो, मेरे दिल मे बसाया था तुम्हे कभी, आज तुम ज़िन्दगी बन गए हो..
कब तक बहाना बनाता रहूँ आँख में कचरा चले जाने का, लो आज सरेआम कहता हूँ के, मैं तुझे याद करके रोता हूँ..
ऐ चाँद चमकना छोड़ दे, तेरी चाँदनी हमको सताती है, तेरे जैसा ही उसका चेहरा है, तुझे देख के वो याद आती है.. "I Miss u jAAN"
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ, दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..
यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं..
बेचकर नीदें अपनी करवटें खरीद ली हमने, सौदागर सा हो गया दिल यादों के मामलें में..
सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है, खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है.
नींद तो ठीक ठाक आईं पर जैसे ही आँखें खुली, फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं, पगली याद आईं..
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह, और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है. "I Miss u"
याददाश़्त का कमज़ोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं, बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है..