4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
“कैसे बयां करू अल्फाज नहीं है” “दर्द का मेरे तुझे एहसास नहीं है” “पूछते हो कि मुझे दर्द क्या है” “दर्द ये है की तू मेरे पास नहीं है"
उस से तार्रुफ़ तो करा दो मेरा ….. बस अजनबी कह के मिलाना मुझको !!!
-बे’दर्द ज़माने का बहाना सा बना कर, हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर .. ‘
-तुझ से न मिलने की क़सम खा कर भी, हर राह में तुझे ढूंडा है मैंने ..
-तेरी क़ुरबत नही हासिल तोह ना सही, तेरा ख्याल हर वक़्त मेरे साथ रहता है ..
-पता नहीं अब हक़ है या नही, पर आज भी तेरी परवाह करना अच्छा लगता हैं ..
-अगर तू वजह न पूछे तोह एक बात कहूं, बीन याद किये तुझे अब सोया नहीं जाता ..
याद आती है अब भी उनकी हमें हद से ज्यादा.. मगर वो याद ही नही करते तो हम क्या करें
-क्या इतने दूर निकल आये है हम, के तेरे ख्यालों में भी नहीं आती .. ‘
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना खामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना जल्दी लौट आओ अब यही चाह है वरना जी ना पाएंगे तुम्हारे बिना…!!!
दिल में छिपी यादों से सवारु तुझे, तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे, तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया हैं, सो भी जाऊ तो खव्बो में पुकारू तुझे!!
निगाहों में दूसरा कोई आए ही न पाया, भरोसा ही कुछ ऐसा था – तेरे लौट आने का..