4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो, नाराजगी से अच्छा, डांट लिया करो!!
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है, निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है, तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं, फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है!!
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है, और दर्द तब होता है जब प्यार होता है…
“गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ, बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत #Sad हूँ ।”
उसकी #Mohabbat पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन, #Dil करता है के पूरी उम्र भर उसी का इंतज़ार करूँ….
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना, उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना.. “I Miss U Sooo Much”
किसी नजर को तेरा इंतज़ार आज भी है कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है ।
हर बात कहकर समझाई नहीं जाती, हर चीज ज़िन्दगी में पायी नहीं जाती, यु तो हर वक़्त याद करते है आपको, पर अफ़सोस यादें किसी को दिखाई नहीं जाती.
वह मुझ से पूछते , किस किस के ख्वाब देखती हो .. ? बे-खबर जानते नहीं, उसकी यादें मुझे सोने ही नहीं देतीं ..
मैं कहाँ से लाऊँ..? बता कहाँ बिकता है वो नसीब, जो तुझे उम्र भर के लिए मेरा कर दे .. ‘
रोज़ खवाबों क जज़ीरों में निकल जाता हूँ तुझ से मिलने की नयी राह निकाली मैंने