4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
आसमाँन वीरान है… तारे भी हैरान है… माफ़ कर दो मेरी चांदनी… देखो तेरा चाँद भी तो आंसुओ से परेशान है..
हमसे खता हुई है अनजाने में, आगे से ऐसा न करेंगे जाने में, बड़ी मुश्किल से मिले हैं आप, नहीं जाइये छोड़कर हमें इस वीराने में. ऍम सो सॉरी
मिले हो आप मुझको तो दूर न जाना, कुछ पल साथ चल कर मुझे भूल न जाना, ज़िन्दगी में मुझे छोड़ न जाना, गलती हो तो माफ़ कर देना पर मुँह मोड़ न जाना.
रूठी हो जनता हु मै, खफा हो मानता हु मै, गलती हुई है अब माफ़ कर दो, इतना सितम करोगे तो कही मर जाऊ न मैं.
हाल-इ-दिल किससे कहे अपना, वो तो नाराज़ हुए बैठे हैं.. हम तो तैयार हैं मानाने क लिए, फिर भी वो जिद्द पे अड़े बैठे हैं..
तुम्हारा ऐटिटूड भी सह लेंगे तुम्हारा खर्चा भी सह लेंगे हर एक बात हमें तेरी मंज़ूर बस एक बात से लगता है डर गुस्सा न होया कर तू.
दिल अनजाने में टूट जाते हैं हमसे…. क्युकी झूठी कहानी, बोल के मनना मेरी आदत नहीं….. मुझे माफ़ कर दो… क्युकी तुझे रुलाना मेरी आदत नहीं…
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वो है जिसमे 1 हलकी सी “मुस्कराहट” और 1 मामूली सी “सॉरी” होती है.!
छोटी बातों पे तकरार न किआ करो, हर मजाक को दिल पे न लिअ करो, क्या पता साथ है और कितने दिन का, इन पलो को तो प्यार से हमारे साथ जिया करो.
पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता है जिसके लिए आप उसकी ईगो.. और सेल्फ रेस्पेक्ट से भी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होते हो उसकी लाइफ में..
जब भरोसा टूट जाता है.. तब सॉरी की कोई वैल्यू नहीं रहती….
हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी, आपको याद ना कर पाए तो सॉरी, वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं, और हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी…..