4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
इतने भ्रम टूटे एक और भ्रम टूट गया , जिस subject का exam नहीं दिया उसी में पास हो गया ।
कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में टॉप करने वालो जनता माफ़ नहीं करेगी।
पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस, ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास।
एक जोक जो सदयोसे स्टूडेंट बोल रहे हे और आगे भी बोलेंगे: नेक्स्ट सेमिस्टर पूरी जान लगा के पढूंगा।
टीचर उसे चोरी करना कहती हैं लेकिन स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं।
RESULT के बाद – न तलवार की धारसे न गोलियोंकी बौछार से, बंदा डरता हे तो सिर्फ अपने बाप की मार से ।
क्या आप को पता है.. बुक्स सामने रख कर बी न पढ़ पाने वाली बीमारी का नाम क्या है.. मोबाइल
जितना सिलेबस पढ़के तीन टॉप लाते हो उतना हम चॉइस पर छोड़ आते है।
जो नींद एग्जाम की रात आती हे वो नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती।
मैं ये सोचकर पेपर खाली छोड़ आया हूं कि कही टीचर ये ना कहे की बड़ों को जवाब देता है ।
समंदर भर सिलेबस होता है, नदी भर पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद रहता है, चुल्लू भर नंबर आते हैं, जिसमें हम डूब जाते हैं.
कह दो उन पढ़ने वालो से कभी हम भी पढ़ा करते थे, जितना सिलेबस पढ़ के वो टॉप करते है उतना तो हम चॉइस में छोड़ दिया करते थे.