4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
अकेले चलने वाले लोग घंमडी नहीं होते वो बस अकेले ही काफी होते है
रहना है तो मेरा रहे वरना जिसका होना हो, हो ले अब कोई मगजमारी नहीं.
नहीं बदल सकते हम खुदको औरो का हीसाब से, एक हिसाब मुझे भी दिया है, खुदा न अपना हिसाब से ..
ऐसी वैसी बात पर धयान मत दो बाप है तुम्हारे हमे ज्ञान मत दो
ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिए, इश्क और इबादत में नियत साफ रखिए
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज़ में नहीं क्योंकि फसलें बारिश से उगती है बाड़ से नहीं
पल पल रंग बदलती है दुनिया और लोग पूछते है होली कब है |
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है
शायद कुछ लोग भूल गए है अपनी औक़ात लगता है फिर मैदान में आना पड़ेगा
किस घुमान मैं हो मोहतरमा भुला दिया हमने तुझे
जीना है तोह ऐसे जियो की पिता को भी लगे के हा मैंने एक शेर पाला हैं
झूठ इसलिए बिक जाता है क्योकि सच को खरीदने की सबकी औकात नहीं होती .