4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से खेलते हैं, रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर तड़पते देखा है
वो मेरी मोहब्बत है, और मैं सिर्फ उसकी एक आदत !
कितना भी मुश्किल क्यूँ न हो सफ़र जिंदगी का, मोहब्बत का साथ मिले तो आसानी से कट जाता है !
बस तेरी कामि है ए मौत, दिल वो ले गयी जान तू ले जा..
दिल धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में
नसीब का सब खेल है वरना मोहब्बत तो हम भी दीवाने की तरह किये थे.
यूँ ही कितनी आसानी से पलट जाते है कुछ लोग
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने ही… वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहाँ थी...
बेशक मोहब्बत ना कर पर बात तो कर तेरा यु खामोश रहना बड़ी तकलीफ देता है
कुछ रुकी रुकी सी है ज़िन्दगी, कुछ चलते फिरते से है हम।
आज सारा दिन उदास गुजर गया, अभी रात की सजा बाकि है....
किताबों की तरह हैं हम भी….अल्फ़ाज़ से भरपूर, मगर ख़ामोश….!!