4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कुछ बुरी आदतें ता उम्र साथ नहीं छोड़ती....बस उन्हीं आदतों मे से एक है वो..!!?
सफर में कही तो दगा खा गए हम जहाँ से चले थे वही आ गए हम
तुम चाहते तो निभा भी सकते थे, मगर तुमने ऐसा कभी चाहा ही नहीं.
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए, तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है
दो पल भी नहीं गुज़रते तुम्हारे बिन, ये ज़िन्दगी ना जाने कैसे गुज़ारेंगे!
मै तब भी अकेला नहीं था, नहीं आज भी हु, तब यारो का काफिला था, आज यादो का कांरवा है
काश तू सिर्फ मेरे होता या फिर मिला ही ना होता
शाम नहीं पर बात वही. तू नहीं तो तेरी याद सही.
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये”
ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है.
एक घुटन सी होती है जीने में जब कोई दिल में तो रहता है पर साथ नहीं
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है, नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।