4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है; सबके दिलों को सुरूर मिलता है; जो भी जाता है गणेशा के द्वार; कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.. जय श्री गणेश
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो, आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो, और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो.. आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो।। आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो।। जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।। Happy Ganesh Chaturthi
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम। हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी.. गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं जब भी हम पर आए कोई मुसीबत गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं! हैप्पी गणेश चतुर्थी
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ
कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!
मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे, जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की
देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़ रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं