4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
अपने #भाई की नैया को पार# करने मे साथ दे, और आप स्वयं# भी तट तक पहुच जाएगे
खुशी से बीते हर #दिन, हर रात सुहानी हो, जिस #तरफ आपके कदम पडे, वह #फूलों की बरसात# हो…
मेरे भाई का साया मुझे हर बुरे साये से बचाय रखता हैं।
भाई अगर दूर होता हैं तो उसकी कमी माँ पूरा नहीं कर पाती हैं, लेकिन जब माँ दूर होती हैं तो उसकी कमी मेरा भाई मुझे महसूस नहीं होने देता हैं।
मेरे भाई से जो भी उलझता हैं वो फिर कुछ भी सुलझाने के लायक नहीं बचता हैं।
होंगे लोगो के लिए Batman और Spiderman उनके Superhero पर मेरा असली Superhero तो मेरा भाई है।
भाई से बड़ा सलहाकार कोई नहीं होता क्योंकि वह आपको वो चीज बताता जो गलती वह कर चूका होता हैं।
लड़खड़ाता हूँ तो मेरा हाथ थाम लेता हैं, अगर उससे रूठ जाऊ तो प्यार से मना लेता हैं, वो मेरा भाई ही हैं जो मेरे सारे दुखों को अपना दुःख मान लेता हैं।
भाई सिर्फ तेरा ही प्यार हैं सच्चा बाकि सबका लगता दिखावा हैं, रहियों साथ मेरे इसी तरह क्योंकि तू ही मेरे जीने का सहारा हैं।
होंगे तुम्हारी खुशियों के कई ठिकाने पर मेरी सारी खुशियां तो मेरे भाई में ही छुपी हैं।
पैसा कमाना बड़ी बात हैं लेकिन भाई का प्यार कमाना उससे भी बड़ी बात हैं।
जिंदगी का वो पल मुझे सबसे सुहाना लगता हैं, जब भाई के साथ 2 पल बिताता हूँ।