4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
मेरा भाई मेरे लिए जरुरी नहीं, बल्कि वही मेरे लिए सब कुछ हैं।
अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता हूँ, जब अपने भाई के साथ रहता हूँ।
भाई से ही शुरू होती मेरी दुनिया हैं, और भाई पर ही आकर ख़त्म होती मेरी यह दुनिया है। – Love You Bhai
बचपन से हमारा तो सिर्फ एक ही Body Guard रहा हैं वो हैं अपना बड़ा भाई। –LOVE YOU MERE BODYGUARD❤️
चाहे जिंदगी जीने को मुझे कम मिले, पर मेरे भाई के संग इसी तरह जीने को मिलती रहे। -HAPPY BROTHERS DAY MERE BHAI❤️
खुदा से हर रोज में सिर्फ एक ही दरखास्त करता हूँ की मेरे जैसा बड़ा भाई हर व्यक्ति को मिले। – LOVE YOU ALWAYS BRO❤️
मेरे जीने की सिर्फ 2 ही वजह हैं पहला मेरी माँ और दूसरा मेरा भाई।
अपने भाई जैसा Attitude रखता हूँ, तभी तो दुनिया से 2 कदम आगे चलता हूँ।
भाई की सिखाई हुई हर सीख मुझे कामियाबी के दरवाजे तक ले जाने के लिए सहायता करती रहती हैं। HAPPY BROTHERS DAY BRO❤️
जिंदगी में जब भी मुसीबतों का पहाड़ आता हैं, तो भाई हमेशा मेरा साथ निभाता हैं। – LOVE YOU ALWAYS BRO❤️
तुझसे ही जुड़ी मेरी जिंदगी हैं, और तुझसे ही जुड़ी मेरी पहचान, I Love You भाई जान।
गिर कर फिर से उठना सीखा देता हैं, वो मेरा भाई ही तो हैं जो मेरे अंदर फिर से हिम्मत जगा देता हैं। – HAPPY BROTHERS DAY❤️