4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
जब अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेकर घर से निकलता हूँ, तो पूरी दुनिया को जीतने की चाह अपने मन में रखता हूँ। – LOVE YOU BHAI❤️
खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला की वो तो मेरा बड़ा भाई बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं। – LOVE YOU BROTHER❤️
कभी मुझसे लड़ता हैं तो कभी मुझसे झगड़ता हैं पर मेरे हालातों को समझने का हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं। – LOVE YOU BHAI❤️
मुसीबतों में भी हसते रहने की आदत हैं मेरे भाई की, खुद पर भरोसा रखना ही सबसे बड़ी ताकत हैं मेरे भाई की। – HAPPY BROTHERS DAY❤️
मेरे भाई का रुतबा ही कुछ ऐसा हैं जो उसके लायक नही, वो उसको हमेशा नजरअंदाज ही करता हैं।
हज़ार गलतियां भी हो जाये मुझसे तब भी वो मुझे अपना लेता हैं, वो मेरा बड़ा भाई ही हैं जो हमेशा मेरी खुशियों की ही दुआ मांगता हैं। – HAPPY BROTHERS DAY BRO❤️
मेरे हाथों की लकीरों में कुछ तो खास बात हैं, जभी तुझ जैसा भाई मेरे पास हैं। – HAPPY BROTHERS DAY BHAI❤️
बड़ा भाई होना भी गर्व की बात होती हैं, क्योंकि परिवार की कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सँभालने का सौभाग्य उसे भी प्राप्त होता हैं।
पिता के बाद तो केवल बड़ा भाई ही एक अच्छे पिता बनने का किरदार निभा सकता हैं।
जो अपने दुखों को छुपाकर भी केवल मुझे खुशियां बाटने में लगा रहता हैं उस बड़े भाई के होने से में हमेशा गर्व महसूस करता हूँ। – LOVE YOU BROTHER❤️
दुश्मन भी कापने लगता हैं जब मेरे भाई का नाम जान जाता हैं।
जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं लेकिन भाई जैसा दोस्त तो पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं। – HAPPY BROTHERS DAY BRO❤️