4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
एक बड़ा भाई होना हर व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात हैं, क्योंकि वह एक साथ पिता,दोस्त और भाई इन 3 रिश्तों को निभाना भली भाती जानता हैं।
जिस वक्त में अकेला पड़ता हूँ उस समय केवल भाई ही होता हैं जो मेरा हौसला बरकरार बनाये रखने के लिए मेरे साथ खड़ा रहता हैं। – LOVE YOU BRO❤️
जो दुःख में भी मेरे चेहरे पर हसी बिखेर देता हैं वो और कोई नहीं सिर्फ मेरा भाई ही हैं। – LOVE YOU BROTHER❤️
पूरी दुनिया जीतने का जज़्बां रखता हूँ जब मुझे मेरा भाई कहता हैं की तू चल में तेरे साथ हूँ। – HAPPY BROTHERS DAY MERE BHAI❤️
मेरी हर जरुरत को वो पूरा करता हैं, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी ना हो इस बात का ध्यान मेरा भाई सबसे ज्यादा रखता हैं। – LOVE YOU BRO❤️
रब से करता हूँ में हर वक्त ये दुआ, की मेरे भाई के चेहरे पर बनी रहे हसी इसी तरह। -HAPPY BROTHERS DAY BRO❤️
मेरा भाई हर वक्त मुझे सताता बहुत हैं, लेकिन मुसीबतों का सामना करना भी सिखाता बहुत हैं। -HAPPY BROTHERS DAY BRO❤️
भाई से ही मिलती हर खुशियां हैं, और बिन भाई के जीवन लगता अधूरा हैं। -HAPPY BROTHERS DAY❤️
मेरे जीने का तू सहारा हैं, मेरे भाई तू मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा हैं। – LOVE YOU BHAI❤️
समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं, पर मेरा और मेरे भाई का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं। – LOVE YOU BHAI❤️
अपने सारे ग़मों को भूल जाता हूँ, जब भाई के सीने से लग जाता हूँ। – LOVE YOU BHAI ❤️
मेरे भाई की एक गूँज ही मेरे दुश्मनो के जहन में खौफ पैदा कर देती हैं।